'मैं बुलेट प्रूफ कार...' क्या अफगानिस्तान में हैं जान का खतरा? Rashid Khan ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Updated: Tue, Dec 23 2025 09:55 IST
Rashid Khan

अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) दुनियाभर में घूमते हैं और क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा जान का खतरा कहां महसूस होता है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि उन्होंने खुद इशारों ही इशारों में इसका खुलासा किया है। दरअसल, राशिद खान ने कहा है कि जब वो अपने देश अफगानिस्तान में रहते हैं तो वो खुली सड़क पर नहीं घूम सकते, ऐसा इसलिए नहीं कि उन्हें फैंस घेर लेंगे, बल्कि इसलिए क्योंकि उन पर कभी भी फायरिंग हो सकती है। यही वज़ह है उन्होंने तालिबान राज वाले अफगानिस्तान में खुद लिए बुलेट प्रूफ कार तक ले रखी है।

जी हां, खुद राशिद खान ने ही दुनिया के सामने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने उनसे ये सवाल किया था कि अफगानिस्तान में उनकी लाइफ कैसी है? क्या वो सड़क पर घूम सकते हैं? इसी का जवाब देते हुए राशिद खान ने अपना दिल खोल दिया। वो बोले, "ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता। सड़क पर घूमना-टहलना तो दूर मैं एक नॉर्मल कार में भी नहीं चल सकता। मेरे पास अपनी खुद की एक बुलेट प्रूफ कार है।"

उन्होंने कहा, "मैं अपनी बुलेट प्रूफ कार में ही सफर करता हूं, मुझे वहां उसकी जरूरत है। वो मेरी सुरक्षा के लिए जरूरी है।" वो आगे बोले "वहां भले ही कोई मुझे शूट ना करे, गोली ना मारे लेकिन हालात ऐसे हैं कि आप कभी भी, कहीं भी गलत जगह पर हो सकते हैं, जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा। अफगानिस्तान में बुलेट प्रूफ कार नॉर्मल है। कई लोगों के पास है। कई लोग उसका इस्तेमाल करते हैं। बुलेट प्रूफ कार वहां नॉर्मल है।"

जान लें कि 27 साल के राशिद खान बीते समय में अफगानिस्तान में जब-जब अस्थिरता रही तब-तब अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने देश के लोगों के लिए मदद ही गुहार लगाते नज़र आए। वो अफगानिस्तान के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 6 टेस्ट में 45 विकेट, 117 वनडे में 210 विकेट और 108 टी20 इंटरनेशनल में 182 विकेट लिए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

बताते चलें कि साल 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है जहां पर भी राशिद खान अफगानिस्तान टीम की कैप्टेंसी करते नज़र आएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान को ग्रुप डी में रखा गया है जिसमें वो सुपर-8 में पहुंचने के लिए कनाडा, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और यूएई जैसी टीमों से टक्कर लेंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस टूर्नामेंट में राशिद और अफगानी टीम कुछ कमाल कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें