राशिद खान ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, महान सचिन तेंदुलकर और सकलेन मुश्ताक को पीछे छोड़ा
20 फरवरी, (CRICKETNMORE)। इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राशिद किसी भी आईसीसी रैकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल करने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं।
हाल ही में जारी आईसीसी वनडे रैकिंग में राशिद खान संयुक्त रुप से नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। वह दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज सिर्फ 7092 दिन की उम्र में बने हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
राशिद से पहले सबसे कम उम्र में किसी भी आईसीसी रैकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सकलेन मुश्ताक के नाम था। सकलेन 7689 दिन की उम्र में साल 1998 में गेंदबाजों की वनडे रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे थे।
इस मामले में तीसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर साल 1994 में 7878 दिन की उम्र में आईसीसी टेस्ट रैकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।
बता दें कि हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खत्म हुई पांच वनडे मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान को 4-1 से जीत दिलवाने वाले राशिद ने अहम किरदार निभाया। उन्होंने पूरी सीरीज में सिर्फ 125 रन देकर 16 विकेट हासिल किए।