बांग्लादेश दौरे पर अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे राशिद खान, टीम का हुआ ऐलान

Updated: Tue, Aug 20 2019 18:32 IST
twitter

काबुल, 20 अगस्त | ऑफ स्पिनर राशिद खान बांग्लादेश दौरे पर होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच और त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे।

टेस्ट मैच पांच सितंबर से जबकि त्रिकोणीय सीरीज 13 सितंबर से खेली जाएगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टेस्ट के लिए 15 और जिम्बाबे तथा बांग्लादेश के साथ होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। 

टेस्ट टीम : राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, एहसन उल्लाह जानत, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमत उल्ला शाहिदी, इकराम अली खिल, जहीर खान, जावेद अहमदी, सईद शिरजाद, यामीन अहमदजई, अफसर जजई, शापूर जादरान, कैस अहमद। 

टी-20 टीम : राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, हजरत उल्लाह जजई, नजीब तारकई, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, नजीब उल्लाह जादरान, शाहिद उल्लाह कमाल, करीम जानत, गुलबदीन नैब, फरीद अहमद मलिक, शफीक उल्लाहुल्लाह नवीन उल हक, रहमान उल्लाह गुरबाज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें