'वो 34 साल का है 24 साल का नहीं', 500 विकेट लेने के बाद ट्रोल हुए राशिद खान

Updated: Tue, Jan 24 2023 11:26 IST
Rashid Khan (Image Source: Google)

Rashid Khan Age: अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) क्रिकेट की दुनिया के सबसे शानदार स्पिनरों में से एक हैं। टी20 क्रिकेट में लगातार विकेट लेने की राशिद खान की क्षमता ने उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाया है। राशिद खान वर्तमान में चल रहे SA20 में MI केपटाउन टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। छह मैचों में तीन जीत के साथ, उनकी टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर काबिज़ है। इस बीच, राशिद ने सोमवार को एक और कारनामा कर दिया। हालांकि, इस कारनाम के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें उनकी उम्र को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।

एमआई केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल के बीच मैच के दौरान टी20 फॉर्मेट में राशिद खान ने 500 विकेट पूरे किए। राशिद खान ने राइली रूसो को आउट कर ये कारनामा किया। रााशिद खान केवल 24 साल के हैं और टी20 क्रिकेट में उनके खाते में 500 विकेट आ गए हैं। जहां कुछ लोग राशिद खान को बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो राशिद खान पर गलत उम्र बताने का आरोप लगा रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'मैंने उसे पहली बार 2016 आईसीसी T20 WC के दौरान देखा था... उस समय वह 19 साल का था। 7 साल हो गए हैं और वह केवल 5 साल बढ़ा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो 34 साल का है 24 साल का नहीं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ' पेपर पर ये 24 साल का है असल में नहीं।'

Also Read: 'शादी के बाद गिर गई थी धोनी की औसत', केएल राहुल की शादी पर हुई मीम्स की बारसात

बता दें कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने वाले राशिद खान दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। राशिद के कुल 371 टी20मैच की 378 पारियों में 500 विकेट पूरे किए हैं। राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट है। टी-20 के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो ने 556 मैच की 526 पारियों में 614 विकेट झटके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें