'हम दोनों गेंदबाज ही अच्छे हैं भाई', चहल को बल्लेबाजी करता देखकर राशिद खान ने किया कमेंट

Updated: Thu, Nov 19 2020 16:40 IST
Yuzvendra Chahal And Rashid Khan

भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस वक्त चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए हुए हैं। चहल आए दिन प्रैक्टिस से जुड़ा कोई न कोई वीडियो शेयर करते हुए फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। इस बीच चहल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

चहल को बल्लेबाजी करता देखकर अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान ने मजेदार कमेंट किया है। राशिद खान ने चहल के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया युजवेंद्र चहल भाई लेकिन हम दोनों गेंदबाज ही अच्छे हैं।' राशिद खान के अलावा भी कई खिलाड़ियों ने चहल के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है।

डेल स्टेन ने लिखा, 'फास्ट बॉलिंग खेल रहे हो या स्पिन?' चहल ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा, 'सीक्रेट है सर।' सूर्यकुमार यादव ने लिखा, 'तेरे से लग रहा है लेना पड़ेगा बैट।' जिसपर चहल ने जवाब देते हुए लिखा, 'हां ले ले 10 हजार रुपए पैडिंग हैं।' जयंत यादव ने लिखा, 'पुल शॉट कहां हैं ब्रो।'

बता दें कि इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का शूरूआत 27 नवंबर से होगी। पहला वनडे सिडनी में खेला जाएगा वहीं टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें