AFG vs ZIM: राशिद की फिरकी और जादरान की मैच जीताऊ पारी, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

Updated: Fri, Oct 31 2025 20:39 IST
Image Source: X

Afghanistan vs Zimbabwe, 2nd T20 Highlights: हरारे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 7 विकेट से मात दी। कप्तान राशिद खान ने गेंद से कमाल दिखाया, तो इब्राहिम जादरान ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (31 अक्टूबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन उनका फैसला गलत साबित हुआ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। डायोन मायर्स 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ब्रायन बेनेट भी 16 रन से आगे नहीं बढ़ सके। ब्रेंडन टेलर केवल 3 रन बनाकर चलते बने। कप्तान सिकंदर रजा ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए जिसके चलते टीम का स्कोर किसी तरह 125 रन तक पहुंच पाया।

अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट झटके। मुजीब उर रहमान और अब्दुल्ला अहमदजई ने 2-2 विकेट लिए, जबकि फरीद अहमद और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत संभली हुई रही। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 16 रन बनाकर रन आउट हुए, लेकिन इब्राहिम जादरान ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 51 गेंदों में 57 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल रहे। इसके अलाव दरविश रसूली ने 17 रन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 13 गेंदों में नाबाद 25 रन जोड़ते हुए टीम को 12 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई।

जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने 2 और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 1 विकेट झटका।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार (2 नवंबर) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें