अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच टी- 20 मैच में हुआ ऐसा गजब कारनामा, हर कोई रह गया चकित

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच टी- 20 मैच में हुआ ऐसा गजब कारनामा, हर कोई रह गया चकित Images (बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान)

4 जून। मैन ऑफ द मैच राशिद खान (3/13) और मोहम्मद नबी (2/21) की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने रविवार रात राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया। राशिद और नबी के अलावा अफगानिस्तान के लिए शापूर जादरान ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ अफागानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 

 PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम को सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (40) और उस्मान गानी (26) ने 62 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दी। रुबल हुसैन ने गानी को बोल्ड कर टीम का पहला विकेट गिरा दिया।

इसके बाद, शहजाद भी 82 के कुल योग पर शाकिब अल-हसन की गेंद पर महमुदुल्लाह के हाथों लपके गए। यहां बांग्लादेशी गेंदबाज हावी होने लगे और पा्ंच रनों के अतंराल में तीन विकेट लेकर उन्होंने अफगानिस्तान को बैकफुट पर पहुंचा दिया। महमुदुल्लाह ने कप्तान असगर स्टानिकजाई (25) का साथ देने आए नाजीबुल्लाह जादरान (2) और फिर नबी को पवेलियन भेज दिया। 91 के कुलस्कोर पर अफगानिस्तान अपने चार विकेट गंवा चुकी थी।  आगे जानें पहली बार भारत में देखा गया ऐसा कमाल►

 

सामिउल्लाह शेनवारी (36) ने पांचवें विकेट के लिए असगर के साथ 44 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 135 के स्कोर तक पहुंचाया। अबु जायेद ने इसी स्कोर पर शेनवारी को मुसाद्देक हुसैन के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।

इसके बाद, 160 के स्कोर पर शफिकुल्लाह (24) अबुल हसन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। टीम के खाते में एक ही रन जुड़ा था कि कप्तान असगर रन आउट हो गए। इसी स्कोर पर अबुल हसन ने करीम जनात को खाता खोलने का मौका दिए बगैर मोसाद्देक के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। 

राशिद खान (नाबाद 6) मुजीब उर रहमान के साथ निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक नाबाद रहते हुए टीम को 167 के स्कोर तक पहुंचाया।  बांग्लादेश के लिए अबुल और महमुदुल्लाह ने दो-दो विकेट लिए, वहीं जायेद, हुसैन और शाकिब को एक-एक सफलता मिली।  आगे जानें पहली बार भारत में देखा गया ऐसा कमाल►

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुजीब उर रहमान ने तमीम इकबाल को खाता खोलने नहीं दिया। नबी ने इसके बाद, लिट्टन दास (30), शाकिब (15) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही बांग्लादेश अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। मुश्फिकुर रहीम (20) और सब्बीर रहमान (0) को राशिद ने आउट किया। 

महमुदुल्लाह (29) और मुसाद्देक (14) ने 29 रन जोड़कर टीम को 108 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन राशिद ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद नियमित रूप से बांग्लादेश के विकेट गिरते रहे और उसकी पारी 112 रनों पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए शापूर, राशिद और नबी के अलावा, मुजीबके हिस्से एक विकेट आया। आगे जानें पहली बार भारत में देखा गया ऐसा कमाल►

 

आपको बता दें कि उत्ताखंड के देहरादून में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला गया। इस मैच में सबसे खास बात ये रही कि भारत की टीम के ना खेलने के बाद भी दर्शकों का हूजुम स्टेडियम में पहुंचा था।

कई क्रिकेट फैन्स राशिद खान को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। फैन्स के इस प्यार को देखकर बांग्लादेश और अफगानिस्तान के फैन्स गदगद हो गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें