VIDEO : बूढ़े नहीं हुए हैं अश्विन, 5 साल बाद वापसी और बिखेरी डी कॉक की गिल्लियां
SA vs IND 2021-22: भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पार्ल में खेला जा रहा है। इस मैच से भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लंबे समय के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जून 2017 में खेला था।
अश्विन ने इस मैच में वापसी करते हुए आलोचकों के मुंह बंद किए है और ये भी साबित कर दिया है कि वह अभी बुढ़े नहीं हुए हैं। उन्होंने मैच के 16वें ओवर की पहली ही बॉल पर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज को बोल्ड करते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया है।
मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद उनके सलामी बल्लेबाज कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए। मैच का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने मलान को आउट करते हुए हासिल किया। वहीं बॉल हाथ में आते ही अश्विन ने भी अपने स्पिन का जादू दिखा दिया। अश्विन ने डी कॉक को 27 रनों के निजी स्कोर पर बोल़्ड मारा। अश्विन की इस बॉल को साउथ अफ्रीका का ये काबिल बल्लेबाज बिल्कुल भी समझ नहीं पाया और बॉल उनको चकमा देते हुए स्टंप्स पर जाकर लगी।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका की टीम 44 ओवरो में तीन विकेटो के नुकसान पर 239 रन बना चुकी है। साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बवुमा(99) और डुसेन (88) खेल रहे हैं।