टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का एक और बड़ा रिकॉर्ड, हरभजन की कर ली बराबरी

Updated: Mon, Sep 26 2016 15:05 IST

कानपुर, 26 सितम्बर (CRICKETNMORE)। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 200 टेस्ट विकेट लेने वाले वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन सबसे कम टेस्ट खेलते हुए इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय हैं। अश्विन ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को अपना चौथा विकेट लेने के साथ ही 200 विकेटों का आंकड़ा पार किया। अश्विन ने यह मुकाम 37वें टेस्ट मैच में हासिल किया है।

अश्विन ने 500वें टेस्ट में भारत को यादगार जीत दिलाई तो वहीं बनाए कई सारे हैरत भरे रिकॉर्ड्स

लेकिन एक आंकडे के अनुसार अश्विन ने आस्ट्रेलिया के क्लेयर ग्रीमेट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद फेंककर अश्विन ने 200 विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने अबतक10248 गेंद फेंककर इस असाधारण मुकाम को हासिल किया है ।

PHOTOS: खुदा कसम नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो

इसके अलावा  अश्विन ने अब तक अपने करियर में पारी में 19 बार पांच विकेट लिए हैं जबकि पांच बार वह मैच में 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं। अश्विन ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट हासिल किए।

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन..

पहला विकेट- डैरेन ब्रावो (2011)

50वां विकेट- निक कॉप्टन (2012)

100वां विकेट डैरेन सैमी (2013)

150वां विकेट इमरान ताहिर (2015)

200वां विकेट केन विलियमसन (2016)

अश्विन का परफॉर्मेंस होम सीरीज में

खुलासा: धोनी की पूर्व गर्लफ्रेंड प्रियंका झा जिंदा है..

2011 से 2013- 9 टेस्ट मैच में 54 विकेट, 

2014 से 2016- 11 टेस्ट मैच में 79 विकेट

भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक बार 10 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

8 दफा कुंबले

5 दफा अश्विन और हरभजन सिंह

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें