SMAT 2025: रवि बिश्नोई ने लिया हार्दिक का विकेट, पांड्या ने दिया प्यारा रिएक्शन और लगा लिया गले; VIDEO वायरल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रवि बिश्नोई ने जब हार्दिक पंड्या का विकेट लिया, तो सभी को लगा कि हार्दिक निराश होकर पवेलियन की ओर निकल जाएंगे। लेकिन आउट होने के बाद हार्दिक ने बिश्नोई के पास जाकर उन्हें हाई-फाइव दिया और गले लगा लिया। खेलभावना से भरा यह पल मैच से भी ज़्यादा चर्चा में रहा और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में गुरुवार(4 दिसंबर) को खेले गए लीग स्टेज के 86वें मुकाबले के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में गुजरात और बड़ौदा के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात कि ओर से खेल रहे भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने हार्दिक पंड्या को केवल 10 रन पर अपना शिकार बनाया, लेकिन इस विकेट से ज्यादा चर्चा उस क्यूट ‘ब्रोमोमेंट’ की हो रही है जो इसके बाद मैदान पर देखने को मिला।
दरअसल बड़ौदा की पारी के दौरान टीम 74 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उस समय स्कोर 69 रन पर 1 विकट था। इसी दौरान रवि बिश्नोई ने ऑफ स्टंप पर एक पिच-अप गेंद फेंकी जिस पर हार्दिक ने बड़ी हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने की वजह से गेंद हवा में चली गई और फील्डर ने कैच पूरा किया।
जैसे ही बिश्नोई ने विकेट का जश्न मनाने के लिए हाथ उठाए, सामने से आते हार्दिक ने उन्हें हाई-फाइव ऑफर किया। इसके बाद दोनों के बीच एक प्यारा हग हुआ और हार्दिक मुस्कुराते हुए पवेलियन लौट गए। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैंस इन दोनों की खेलभावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
VIDEO:
हालांकि, इस विकेट से ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़न वाला था। बड़ौदा ने आखिरकार गुजरात के 74 रन के इस छोटे लक्ष्य को सिर्फ 6.4 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत (30 रन) और विक्रम सोलंकी (27 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
पहली पारी में बड़ौदा की गेंदबाजी कमाल की रही और गुजरात की पूरी टीम सिर्फ 73 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस दौरान राज लिम्बानी ने 3 विकेट झटके, जबकि हार्दिक पंड्या ने भी 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
हार्दिक के लिए यह मैच चोट से उनकी वापसी के बाद लय हासिल करने के लिहाज से बेहद अहम था। कुछ दिन पहले पंजाब के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन 77 रन* बनाए थे। अब फिल्हाल वह इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना अंतिम मैच खेल चुके हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं।