VIDEO : 21 साल के बिश्नोई का चला जादू, पलक झपकते ही कर दिया रोहित और सूर्यकुमार को आउट

Updated: Tue, Sep 28 2021 23:24 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपनी हार के सिलसिले को खत्म कर दिया है। मुंबई के लिए सौरभ तिवारी और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारियां खेली और अपनी टीम की नैय्या को पार लगाने का काम किया।

हालांकि, इस मैच के शुरुआती पलों में पंजाब की टीम ने वापसी करते हुए मुंबई के खेमे में खलबली मचा दी थी। पंजाब के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर मुंबई को बैकफुट पर धकेलने का काम किया और एक समय ऐसा लगा कि पंजाब की टीम इस मैच में हावी रहेगी।

मुंबई की टीम उस समय बैकफुट पर नज़र आई जब चौथे ही ओवर में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए। मुंबई की पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर बिश्नोई ने रोहित शर्मा का बड़ा विकेट हासिल किया और इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को क्लीन बोल्ड करके मुंबई के फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी।

यहां देखिए बिश्नोई का डबल झटका

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बिश्नोई ने पंजाब के लिए 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि, बाकी गेंदबाज़ों ने बिश्नोई की मेहनत पर पानी फेर दिया और आलम ये रहा कि मुंबई की टीम ने एक ओवर रहते हुए मैच जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें