रवि शास्त्री ने कहा, मेरे दूसरे कार्यकल में टीम इंडिया में इस चीज पर होगा काम

Updated: Mon, Sep 09 2019 23:00 IST
Twitter

नई दिल्ली, 9 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि उनके दूसरे कार्यकाल में टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा। शास्त्री ने गल्फ न्यूज से कहा, "मकसद इस लय को जारी रखने का है। हमारी एक नजर युवाओं पर है और दूसरी नजर तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने पर है। कभी इस चीज को मत भूलें कि आप जीत के लिए खेलते हैं, लेकिन साथ ही युवाओं पर भी ध्यान दें।"

 

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि युवाओं को टी-20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए तैयार करना काफी महत्वपूर्ण होगा।

उन्होंने कहा, "रास्ता यह देखते हुए तैयार किया जाना चाहिए कि टी-20 विश्व कप के लिए आपके पास 12 महीने का और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 18-20 महीने का समय है। बदलाव के इस दौर को ध्यान में रखते हुए युवाओं पर ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि वे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ घुल मिल जाएं और हमें एक मजबूत टीम प्रदान करें।"

मुख्य कोच ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट चैम्पियनशिप सम्मान की लड़ाई होगी।

शास्त्री ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हम घर में खेल रहे हैं और यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप है। इसलिए अब और अधिक कारण है कि आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा।"

उन्होंने कहा, "अब अंक भी गिने जाएंगे। हम विश्व की नंबर वन टीम हैं और पिछले तीन साल से शीर्ष पर हैं, इसलिए प्रतिष्ठा भी दांव पर है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें