WATCH: बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम देने के फैसले पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- '7 दिन के ब्रेक के बाद भी..'
IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, जिससे पूर्व कोच रवि शास्त्री खासे नाराज़ नजर आए। उन्होंने लाइव टीवी पर इस फैसले की जमकर आलोचना की और इसे टीम मैनेजमेंट की बड़ी भूल बताया। शास्त्री ने कहा कि जब आपके पास दुनिया का नंबर वन गेंदबाज हो, तो उसे आराम देना समझ से परे है। उन्होंने कोचिंग स्टाफ और शुभमन गिल को भी घेरा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। पहला टेस्ट हारने के बाद जहां टीम इंडिया वापसी की कोशिश कर रही है, वहीं टीम के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिया गया है। यह फैसला पूर्व कोच रवि शास्त्री को बिल्कुल रास नहीं आया।
रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अपनी नाराज़गी साफ जाहिर की। उन्होंने कहा, "जब आपके पास दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मौजूद हो, तो उसे एक हफ्ते के लंबे ब्रेक के बाद आराम देना बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है। मैं इस फैसले से कतई सहमत नहीं हूं।" शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान शुभमन गिल की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि बुमराह जैसे मैच विनर को पहला टेस्ट हारने के बाद बाहर बैठाना टीम की स्ट्रैटेजी पर सवाल खड़े करता है।
पहले टेस्ट में बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट झटके थे और भारत को 6 रन की बढ़त भी दिलाई थी। लेकिन जब दूसरी पारी में वह विकेट नहीं ले पाए, तो बाकी गेंदबाज उनका साथ नहीं दे सके और इंग्लैंड ने 371 रनों का मुश्किल लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी अटैक कमजोर नजर आ रहा है। टीम पहले ही 0-1 से पीछे है, ऐसे में बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज को बाहर बैठाना बहुत से फैंस को भी हैरान करने वाला लग रहा है।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 15 रन के कुल स्कोर पर केएल राहुल (2) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जायसवाल और नायर ने पारी को संभाला औऱ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी कर ली है। हांलाकि नायर अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए और 31 रन बनाकर आसान सा कैच थमा बैठे। भारत ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए।
टीमें इस मैच के लिए है
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।