IPL 2022 में इस टीम के कोच बन सकते हैं रवि शास्त्री

Updated: Sun, Nov 07 2021 09:07 IST
Image Source: IANS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई शामिल अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के 2022 संस्करण में कोचिंग भूमिकाओं के लिए निवर्तमान भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री, भरत अरुण और आर श्रीधर को साइन करने की संभावना है। तीनों - शास्त्री, अरुण और श्रीधर संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त करेंगे। बीसीसीआई पहले ही राहुल द्रविड़ को शास्त्री के उत्तराधिकारी के रूप में घोषित कर चुका है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, शास्त्री को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी द्वारा मुख्य कोच की भूमिका की पेशकश की गई है और वह आईपीएल टीम के साथ कोचिंग करने के इच्छुक भी हैं।

हालांकि, भारतीय कोच केवल टी-20 वर्ल्ड कप के अंत का फैसला करेगा और टूर्नामेंट के दौरान कोई ध्यान भंग नहीं करना चाहता। यदि पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रस्तावों को स्वीकार करते हैं, तो भरत अरुण और आर श्रीधर उनके स्टाफ का हिस्सा होंगे।

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी के प्रवर्तक सीवीसी कैपिटल्स को इस सौदे को जल्दी खत्म करने के लिए उत्सुक माना जाता है, क्योंकि वे शुरू से ही एक टीम संस्कृति का निर्माण करना चाहते हैं।

दो नई टीमों - अहमदाबाद और लखनऊ के जुड़ने से आईपीएल 2022 सीजन से 10-टीम का मामला होगा। संजीव गोयनका के आरपीएसजी समूह ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को र 7090 करोड़ में खरीदा, जबकि सीवीसी कैपिटल्स को अहमदाबाद टीम को र 5625 करोड़ की राशि से सम्मानित किया गया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आईपीएल 2022 के लिए मेगा-नीलामी होगी। मौजूदा फ्रेंचाइजी को अधिकतम चार खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी गई है, जबकि नई टीमों के पास नीलामी पूल के बाहर से तीन खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें