एशिया कप से पहले बोले रवि शास्त्री, केएल राहुल नहीं ये खिलाड़ी होना चाहिए टीम का हिस्सा

Updated: Wed, Aug 16 2023 12:05 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 बेहद करीब है। इस साल यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की अगुवाई में श्रीलंका और पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले एशियाई देशों के लिए अपनी टीम को एशिया कप में अजमाने का अच्छा मौका होगा। ऐसे में सभी की निगाहें इंडियन टीम पर टिकी हैं। भारतीय फैंस यह जानना चाहते है कि चयनकर्ता एशिया कप के लिए किन खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाते हैं, लेकिन अब तक इसका फैसला नहीं हुआ है। हालांकि इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने इस मुद्दे पर अपना मत रखा है।

रवि शास्त्री, एमएसके प्रसाद और संदीप पाटिल ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर चर्चा की। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने केएल राहुल पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'देखिए जब आप एक ऐसे खिलाड़ी (केएल राहुल) के बारे में बात कर रहे हैं जो खेला नहीं है और चोट से उबर रहा है। एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में उसके बारे में सोचना, आप खुद उस खिलाड़ी से कुछ ज्यादा मांग रहे हैं।' रवि शास्त्री ने अपने बयान से साफ किया है कि वह केएल राहुल को एशिया कप में इंडियन स्क्वाड में नहीं देख रहे हैं।

इतना ही नहीं, इसी बीच रवि शास्त्री ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भारतीय टीम में शामिल करने की सिफारिश की। उन्होंने कहा, 'मैं तिलक वर्मा से काफी प्रभावित हुआ है और मुझे एक बाएं हाथ का खिलाड़ी टीम में चाहिए।' रवि शास्त्री के अनुसार तिलक वर्मा को इंडियन मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है क्योंकि उनके शामिल होने से कप्तान रोहित के पास मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्ट हेंड बैटर का ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा।

एक्सपर्ट्स द्वारा एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम:

शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें