60 की उम्र में 'Naughty' हुए रवि शास्त्री, फैंस ने जमकर लिए मज़े

Updated: Wed, Apr 10 2024 14:16 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री इस समय आईपीएल में अपनी कमेंट्री से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। शास्त्री अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच छाए रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसको लेकर फैंस उनके काफी मजे ले रहे हैं।

अपने रंगीन मिजाज के लिए मशहूर शास्त्री ने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को एकतरफ से हैरान कर दिया है। भारत का ये पूर्व खिलाड़ी, जो इस समय 62 वर्ष का है, ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: "मैं हॉटी हूं, मैं नॉटी हूं, मैं साठ साल का हूं।"

Also Read: Live Score

शास्त्री का ये नॉटी अंदाज़ देखकर फैंस भी खुद को कमेंट करने से ना रोक पाए और उन्होंने शास्त्री की इस पोस्ट पर कमेंट करके उनके मज़े लेने शुरू कर दिए। कुछ ने उनका मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि जो नशा रवि शास्त्री करते हैं उन्हें भी वही करना है जबकि कुछ को लगा कि शायद शास्त्री का अकाउंट हैक हो गया है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें