रवि शास्त्री ने दिया आईसीसी कमेटी से इस्तीफा

Updated: Fri, Jul 01 2016 18:08 IST
रवि शास्त्री ने दिया आईसीसी कमेटी से इस्तीफा ()

1 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अनिल कुंबले के भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए जाने के बाद रवि शास्त्री इतने खफा हुए हैं कि उन्होंने आईसीसी की क्रिकेट सलाहकार समिती के सदस्य पद से खुद को अलग कर लिया है। आपको बता दें कि आईसीसी की इस सलाहकार समिती में अनिल कुंबले अध्यक्ष पद पर काबिज हैं।

इस समिती में रवि शास्त्री बातौर मीडिया प्रतिनिधी जुड़े हुए थे।  रवि शास्त्री के अलावा इस समिती में वर्तमान आईसीसी के अध्यक्ष शशांक मनोहर और राहुल द्रविड़ भी इस सलाहकार समिती में शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री ने इस पद का इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि अनिल कुंबले के नेतृत्व में यह समिती कार्य करती है। और साथ ही रवि शास्त्री ने अपने को कोच पद पर काबिज नहीं किए जाने पर इसके लिए सौरव गांगुली को जिम्मेदार करार दिया था। जिसके बाद गांगुली ने रवि शास्त्री प निशाना साधते हुए कहा कि यदि शास्त्री बैंकॉक में छुट्टी मनानें के बजाय बीसीसीआई के सलाहकार मीटिंग में शामिल होना चाहए था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें