VIDEO: 'टूटा होता तो भी खेलता', रवि शास्त्री ने किया पंत के साथ बातचीत का खुलासा

Updated: Fri, Jul 25 2025 13:15 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने वाले ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच के दौरान भी चोटिल हो गए और किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वो दोबारा बल्लेबाजी के लिए आएंगे लेकिन वो आए। उनके इस जज़्बे को देखकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है और इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत से हुई बातचीत के बारे में खुलासा किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले उंगली में लगी चोट के बारे में पंत के साथ उनकी बातचीत हुई थी। पंत को एक वाइड गेंद रोकने की कोशिश में बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि, इस चोट के बावजूद वो चौथे टेस्ट में खेलने के लिए उतरे लेकिन इस बार वो वोक्स की गेंद पर अपना पैर चोटिल करवा बैठे और उन्हें इसके बाद मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। हालांकि, जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वो फिर लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने के लिए आए और इस नजारे ने हर किसी को पंत का दीवाना बना दिया।

 बीसीसीआई ने शास्त्री द्वारा टीम इंडिया के उप-कप्तान की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर किया। पंत के धैर्य के बारे में बात करते हुए, शास्त्री ने कहा, "टेस्ट से पहले मैंने उनसे पूछा था, 'उंगली कैसी है, टूटा तो नहीं है।' उन्होंने कहा, 'ज़रूर, मैं ये मैच खेलूंगा। टूटा भी होता तो भी खेलता।'

बता दें कि ऋषभ पंत ने पैर की उंगली की चोट के बावजूद शानदार अर्धशतक बनाया। भारत की पहली पारी के दौरान दर्द के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ की तारीफ करते हुए शास्त्री ने कहा, "उनके लिए वापसी करना और जो उन्होंने किया वो बेहद खास था। कभी-कभी प्रेरणा दूसरे स्तर पर पहुंच जाती है। आज उन्होंने टीम के लिए जो किया, अगर उससे टीम का मनोबल नहीं बढ़ता तो कुछ भी नहीं बढ़ेगा। वापसी करते और मैदान पर आते समय उन्हें जो वाहवाही मिली और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जो सराहना की, वही आप खेलते हैं और यही आपको हीरो बनाता है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

पंत ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट होने से पहले 53 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 358 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज पहली पारी में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें