बुक लॉन्च विवाद पर बोले रवि शास्त्री- 'पूरा देश तो खुला हुआ है'
Ravi Shastri on Book Lauch Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली इंग्लिश मीडिया के निशाने पर आ गए थे। डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था, 'भारत के कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली का अपने बायो बबल के बाहर लंदन के एक होटल में बुक लॉन्च में शामिल होना गैर-जिम्मेदार था।'
मालूम हो कि रवि शास्त्री ने 01 सितंबर को अपनी बुक लॉन्च का आयोजन किया था जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली भी आए थे। इसी घटना के बाद ही रवि शास्त्री कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें ओवल में भारत के साथ नहीं देखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बुक लॉन्च इवेंट की वजह से बीसीसीआई भी कोहली और शास्त्री से नाखुश था।
अब इस पूरे मामले पर रवि शास्त्री ने रिएक्ट किया है। रवि शास्त्री ने मिड-डे से बातचीत में कहा, 'पूरा देश (यूनाइटेड किंगडम) खुला है। और वहां किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। पूरा देश खुला हुआ है। पहले ही टेस्ट मैच से कुछ भी हो सकता था।' रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'भारतीय टीम ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में कोविड काल में खेला है वैसा कोई टीम नहीं खेली। यहां के विशेषज्ञों से पूछें। किसी भी चीज़ ने मुझे खेल में अधिक संतुष्टि नहीं दी जैसा अब मिली। जैसा कि आप जानते हैं, मैं कुछ समय के लिए टीम के आसपास रहा हूं।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों से कहा था कि वे कोविड -19 के खतरे के कारण किसी भी सार्वजनिक समारोह में शामिल न हों। ईसीबी द्वारा इस पूरे मामले में रवि शास्त्री और विराट कोहली को दोषी ठहराए जाने से बीसीसीआई के अधिकारी भी खुश नहीं हैं।