5 क्रिकेटर्स जिन्होंने बॉलिंग में किया डेब्यू और बन गए बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

Updated: Fri, Mar 25 2022 14:31 IST
Shahid Afridi

क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा खेल है। क्रिकेट के मैदानपर फैंस ने ढेर सारी विचित्र चीजें होती हुई देखी हैं। कभी विकेटकीपर गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर आ जाता है वो गेंदबाज 5 विकेट या हैट्रिक झटक लेता है जो पूर्ण रूप से गेंदबाज तक ना हो। या फिर कोई गेंदबाज शतक लगा देता है। इन्हीं अप्रत्याशित मामालों में एक कड़ी ऐसी भी है जब कुछ क्रिकेटर्सऐसे हैं जिन्होंने एक गेंदबाज के रूप में अपना करियर शुरू किया था लेकिन बाद में वो एक सफल बल्लेबाज बन गए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे 5 क्रिकेटर्स के बारे में जो गेंदबाज से बल्लेबाज बने।

स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टिव स्मिथ स्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन में शुरुआत में बतौर गेंदबाज शामिल होते थे। उनकी तुलना महान शेन वॉर्न से होती थी लेकिन, बाद में इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस किया और आज के समय में ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दिग्गज बन चुका है।

रवि शास्त्री: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। रवि शास्त्री ने भारत के लिए 10वें नंबर पर भी बल्लेबाजी की हुई है। बाद में बल्ले से उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15 शतक जड़े। रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट मैचों में 35.79 की औसत से 3830 रन वहीं 150 वनड मैचों में उनके बल्ले से 3108 रन निकले हैं।

शोएब मलिक: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने 1999 में बतौर ऑफ स्पिनर अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, बाद में अपनी गेंदबाजी के अलावा उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी फोकस किया और आज के समय में वो इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके हैं।

मनोज प्रभाकर: मनोज प्रभाकर के नाम टेस्ट और वनडे दोनों मैचों में ओपनिंग बैट्समैन कम ओपनिंग बॉलर के रूप में सर्वाधिक मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। मनोज प्रभाकर ने गेंदबाजी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की लेकिन, बाद में वो जबरदस्त बल्लेबाज भी बन गए। मनोज प्रभाकर के नाम 38 टेस्ट मैचों में 39.36 की औसत से 1968 रन दर्ज हैं।

सनथ जयसूर्या: श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने बतौर स्पिनर अपने करियर की शुरुआत की और अपने करियर की अंत होते-होते वो विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज बन गए। सनथ जयसूर्या के नाम वनडे क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन हैं वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी के नाम 6973 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: आंखों में आंसू भरे धोनी ने बोला- 'JOB डन', वायरल हुआ इमोशनल VIDEO

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें