हेड कोच रवि शास्त्री ने साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मुंबई, 27 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को अपनी टीम से कहा कि वह आगामी साउथ अफ्रीका दौरे पर मिलने वाली चुनौती को स्वीकर करें। उन्होंने कहा कि टीम ने इस दौरे के लिए अच्छी तैयारी की है। 

भारत तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जा रहा है। दौरे का पहला टेस्ट मैच दो जनवरी से खेला जाएगा।भारत ने साउथ अफ्रीका में अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं खेली है। 

शास्त्री ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम जानते हैं कि साउथ अफ्रीका का दौरा कितना मुश्किल है। यह इस पेशे की खासियत है। आप चुनौती का इंतजार करें और उसे स्वीकर करें, हम इसके लिए तैयार हैं।"कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा 

 

उन्होंने कहा, "हमने 2014 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और वहां अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने इंग्लैंड में भी अच्छा किया था। 2015 में हम श्रीलंका गए और वहां विकेट शानदार थे जहां गेंद सीम और स्विंग दोनों हो रही थी। हमारी तैयारी अच्छी है।" कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की भाभी, पंखुड़ी शर्मा 

शास्त्री ने कहा कि खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षो से साथ हैं और इससे उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा, "यह खिलाड़ी पिछले 4-5 वर्षो से साथ हैं। यह वही टीम है। इस टीम की जड़ें पुरानी ही हैं तो इससे लंबे समय में मदद मिलेगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें