45 साल के बुजुर्ग खिलाड़ी ने बनाया अश्विन को अपना मुरीद, 15 छक्कों से सजी पारी में बनाए 190 रन

Updated: Sat, May 22 2021 20:21 IST
Cricket Image for 45 साल के बुजुर्ग खिलाड़ी ने बनाया अश्विन को अपना मुरीद, 15 छक्कों से सजी पारी में (Image Source: Google)

केंट और ग्लैमॉर्गन के बीच कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में खेले गए काउंटी चैंपियनशिप मैच में फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास की एक बेहतरीन पारी देखने को मिली। केंट के 45 वर्षीय बल्लेबाज डैरेन स्टीवंस (Darren Stevens) ने ग्लैमॉर्गन के खिलाफ 149 गेंदों में 190 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और 15 चौके भी जड़े।

उनकी इस पारी की चर्चा दुनिया भर में हो रही है और अब इसी कड़ी में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हो गए हैं। अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस सीनियर खिलाड़ी की तारीफ की है।

स्टीवंस की पारी को देखने के बाद भारतीय महिला टीम की तेज़ गेंदबाज़ शिखा पांडे ने ट्वीट किया और उसके बाद शिखा के ट्वीट पर ही अश्विन ने भी कमेंट करके स्टीवंस की तारीफों के पुल बांधे।

आपको बता दें कि टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद स्टीवंस ने अकेले दम पर पारी को संभाला। जब वह खेलने आए तो 92 रनों पर 7 विकेट गिर चुके थे। 128 रन के कुल स्कोर पर केंट के आठ खिलाड़ियों आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद स्टीवंस ने मिगुएल कमिंस के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। मजेदार बात यह रही कि इस साझेदारी में कमिंस ने सिर्फ 1 ही रन बनाया, बाकी 165 रन स्टीवंस के बल्ले से निकले। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें