IND vs NZ: रविचंद्रन अश्विन ने जड़ा अनोखा 50, तोड़ा दिग्गज गेंदबाज शॉन पोलॉक का रिकॉर्ड

Updated: Sat, Dec 04 2021 17:04 IST
Image Source: Twitter

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। शनिवार (4 दिसंबर) को पहली में अश्विन ने 8 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 
अश्विन ने हेनरी निकल्स, टॉम ब्लंडल, टिम साउदी और विलियम समरविले को अपना शिकार बनाया। 

अनोखा अर्धशतक पूरा 

अश्विन ने भारत के लिए एक टेस्ट पारी में चार विकेट लेने का कारनामा 50वीं बार किया है। अनिल कुंबले के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाले अश्विन दूसरे भारतीय गेंदबाज है। कुंबले ने अपनी टेस्ट करियर में 66 बार पारी मे चार विकेट हासिल किए थे। 41 बार के साथ इस लिस्ट में हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं। 

तोड़ा शॉन पोलॉक का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के दिगगज तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक को पछाड़कर अश्विन टेस्ट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पोलॉक के नाम 108 टेस्ट में 421 विकेट दर्ज हैं, वहीं 81वां टेस्ट खेल रहे अश्विन 423 विकेट चटका चुके हैं। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में हरभजन सिंह (417) को पछाड़कर अश्विन भारत के लए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें