रविचंद्रन अश्विन ने 100वें टेस्ट में बनाया गजब रिकॉर्ड, दुनिया में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Mar 09 2024 14:21 IST
Image Source: Google

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में अपने शानदार प्रदर्शन से कई महारिकॉर्ड बना दिए। अश्विन ने 14 ओवर में 77 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ  जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप,बेन स्टोक्स और बेन फोक्स को अपना शिकार बनाया। अपने 100वें टेस्ट में अश्विन ने कुल 9 विकेट हासिल किए। 

डेब्यू और 100वें टेस्ट में 5 विकेट

अश्विन दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू और 100वें टेस्ट मैच में पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने कारनामा किया है। नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट में अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए थे। 

कपिल देव के दो रिकॉर्ड तोड़े

बतौर भारतीय गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड अश्विन ने अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में 17वीं बार आउट किया। पूर्व कप्तान कपिल देव ने वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स को 16 बार आउट किया था। 

इसके अलावा बतौर भारतीय गेंदबाज टेस्ट में किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में भी अश्विन पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने स्टोक्स को टेस्ट में 13वीं बार अपना शिकार बनाया है। कपिल ने पाकिस्तान के मुद्दसर नजर को टेस्ट में 12 बार आउट किया था। 

अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

अश्विन भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 36वीं बार यह कारनामा कर उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा। इसके अलावा टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट के मामले में रिचर्ड हैडली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 

मुथैया मुरलीधरन की बराबरी

Also Read: Live Score

100वें टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।  मुथैया मुरलीधरन ने भी अपने 100वें टेस्ट में 8 विकेट हासिल किए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें