Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड तोड़कर बने Asia के नंबर-1 भारतीय बॉलर

Updated: Fri, Sep 27 2024 15:14 IST
Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविंचद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में नाजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) को LBW आउट करके मुकाबले का अपना पहला विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने महान भारतीय गेंदबाज़ अनिल कुंबले का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।

अनिल कुंबले को पछाड़कर नंबर-1 बने अश्विन

दरअसल, रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। अश्विन अब तक एशिया में खेलते हुए 420 विकेट चटका चुके हैं, वहीं अनिल कुंबले के नाम एशिया में 419 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने एशिया में 300 विकेट चटकाए हैं।

आपको बता दें कि एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने का रिकॉर्ड महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने एशिया में बॉलिंग करते हुए 612 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं श्रीलंका के रंगना हेराथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है जिनके नाम एशिया में 354 विकेट दर्ज हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि भले ही अश्विन ने अनिल कुंबले को एशिया में बतौर भारतीय बॉलर टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में पछाड़कर पीछे कर दिया है, लेकिन अभी भी भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम ही हैं। उन्होंने 132 टेस्ट की 236 पारियों में टीम इंडिया के लिए 619 विकेट चटकाए। वहीं अश्विन अब तक 102 टेस्ट की 192 पारियों में 523 विकेट झटक चुके हैं। मुथैया मुरलीधरन 800 टेस्ट विकेट के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें