गौतम गंभीर की मांग,वर्ल्ड कप के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी को मिले टीम इंडिया में जगह

Updated: Fri, Feb 01 2019 09:38 IST
© IANS

1 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप के लिए स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का समर्थन करते हुए कहा है कि उनका अनुभव टूर्नामेंट में टीम के काम आएगा। 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो रहे गंभीर ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 

अश्विन इस समय सीमित ओवरों की क्रिकेट से भारतीय टीम से बाहर हैं और कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए मुख्य स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं। 

स्टार स्पोर्ट्स ने गंभीर के हवाले से लिखा, "वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार करना चाहिए क्योंकि वह एक प्रमुख स्पिनर हैं जिनके नाम टेस्ट में 300 विकेट हैं। इसलिए यदि मुझे कुलदीप और चहल की जगह किसी को शामिल करना हो तो मैं अश्विन को चुनूंगा।" 

दिल्ली के पूर्व कप्तान ने कहा, "उनके पास एक अच्छा अनुभव है और उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट जिताने में अपना योगदान दिया है। इसलिए मेरा मानना है कि उनका अनुभव टीम के काम आएगा।" 

अश्विन 2017 से ही भारतीय वनडे टीम से बाहर हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें