रविचंद्रन अश्विन ने एक साथ तोड़े नाथन लियोन के 2 महारिकॉर्ड, WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Updated: Thu, Oct 24 2024 14:15 IST
Image Source: Jio Cinema

India vs New Zealand 2nd Test: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। अश्विन ने भारत को पहली तीन सफलता दिलाई और  टॉम लैथम, विल यंग और डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 39 मैच की 74 पारियों में 189 विकेट (खबर लिखे जाने तक) हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में नाथन लियोन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 43 टेस्ट की 78 पारियों में 187 विकेट दर्ज है। 

नाथन लियोन को पीछे छोड़ा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नाथन लियोन को पछाड़कर अश्विन सातवें नंबर पर आ गए हैं। अश्विन के अब 104 टेस्ट की 196 पारियों में 531 विकेट हो गए हैं। वहीं लियोन के नाम 129 टेस्ट की 242 पारियों में 530 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में अश्विन से आगे अब मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन, अनिल कुंबले, स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्लेन मैग्राथ ही हैं। 

बता दें कि बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अश्विन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। मुकाबलों की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 100 रन दिए थे औऱ सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है, तेज गेंदबाज मैट हेनरी पूरी तरह फिट नहीं हैं औऱ उनकी जगह ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर प्लेइंग इलेवन में आए हैं। भारत की टीम में तीन बदलाव हुए हैं, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज औऱ कुलदीप यादव की जगह शुभमन गिल, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। 

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर, विल ओ'रुर्के, एजाज पटेल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें