रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ा महान कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Ravichandran Ashwin goes past Kapil Dev ()

6 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बड़ा इतिहास रच दिया। अश्विन ने श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल को बोल्ड कर कपिल देव के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

अश्विन भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। चांदीमल का विकेट भारत की धरती पर अश्विन का 220वां विकेट है और उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 35 टेस्ट मैचों में किया है। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इस मामले में उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा है। उन्होंने भारतीय धरती पर 65 मैचों में 219 विकेट चटकाए थे।

 

इसके साथ ही अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

अश्विन ने दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए थे। इससे पहले उन्होंने नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में सबसे तेज 300 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें