आईसीसी रैंकिंग : अश्विन को 2 स्थान का फायदा

Updated: Thu, Jun 25 2015 13:44 IST

दुबई, 25 जून (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को जारी आईसीसी वनडे गेंदबाजों की सूची में दो स्थान की छलांग के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए।

अश्विन ने बांग्लादेश के साथ समाप्त तीन मैचों की वनडे सीरीज में 118 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। भारत यह सीरीज 1-2 से हार गया।

अश्विन के खाते में 654 अंक हैं और वह नौंवे स्थान पर काबिज साउथ अफ्रीका पेसर मोर्ने मोर्कल से 12 अंक पीछे हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 680 अंकों के साथ आठवां स्थान कायम रखने में सफल रहे हैं।

गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क 783 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की सूची में शिखर धवन को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह सातवें स्थान पर हैं। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 734 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं।

हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब पहले स्थान पर हैं। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान दूसरे और श्रीलंका के ही एंजेलो मैथ्यूज तीसरे क्रम पर हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें