ILT20: इंटरनेशनल लीग टी20 की ऑक्शन में हुई अश्विन की अनदेखी, पहले राउंड में नहीं मिला कोई खरीदार

Updated: Wed, Oct 01 2025 19:22 IST
Image Source: X

इंटरनेशनल लीग(आईएलटी20) 2026 ऑक्शन में क्रिकेट फैन्स के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर आर. अश्विन, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को अलविदा कहा था, पहले राउंड में बिना खरीदार रह गए। अब सभी की नजरें दूसरे राउंड पर टिकी हैं, जहां तय होगा उनका अगला कदम।

आईएलटी20 लीग 2026 में पहली बार प्लेयर ऑक्शन हो रही है। ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट में अश्विन का नाम भी शामिल है, लेकिन भारत के इस अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पहले राउंड में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। 39 साल के इस खिलाड़ी ने 1.20 लाख अमेरिकी डॉलर का बेस प्राइस रखा था, जो इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा था। लेकिन पहले राउंड में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

हालांकि अभी भी उम्मीद बाकी है, क्योंकि ऑक्शन का दूसरा राउंड बाकी है, जिसमें अनसोल्ड खिलाड़ियों पर फिर से बोली लगाई जाएगी। ऐसे में देखा जाएगा कि क्या किसी टीम को अश्विन का अनुभव और उनकी ऑलराउंड स्किल्स रास आती हैं या नहीं।

अश्विन के अलावा ऑक्शन में प्रियांक पांचाल, सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं, दिनेश कार्तिक को शारजाह वॉरियर्ज़ ने कुसल मेंडिस के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया है। दूसरी ओर, पियूष चावला अबू धाबी नाइट राइडर्स से वाइल्डकार्ड एंट्री के जरिए जुड़ चुके हैं।

अश्विन इस साल के शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अगस्त 2025 में आईपीएल को भी अलविदा कह दिया था। आईपीएल में उन्होंने 221 मैच खेले और 187 विकेट हासिल किए। वहीं कुल मिलाकर उन्होंने 333 टी20 मैचों में 317 विकेट अपने नाम किए हैं।

क्रिकेट जगत के लिए यह फैसला हैरान करने वाला है, क्योंकि अश्विन ने हाल ही में बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर से जुड़कर खेल का रुख लीग क्रिकेट की ओर किया था। उनका प्लान आईएलटी20 में उतरने का है, लेकिन महंगे बेस प्राइस के चलते फिलहाल कोई फ्रेंचाइज़ी आगे नहीं आई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या दूसरे राउंड में भी अश्विन को कोई खरीदार मिलेगा या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें