कपिल देव के नजर में कोहली नहीं ये खिलाड़ी है सबसे बेहतरीन
21 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेट का हर दिग्गज कोहली का दिवाना हो गया है और उनकी जमकर तारीफ करता है। लेकिन भारत के महान कप्तान कपिल देव के अनुसार विराट कोहली बेशक अच्छे कप्तान साबित हो रहे हैं, लेकिन वह मौजूदा भारतीय टीम में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं है।
BREAKING: विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, धोनी टेस्ट टीम में लौटे
इंडिया टुडे से बातचीत में कपिल देव ने कहा “विराट कोहली कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे है। विराट को कप्तानी के लिहाज से अपनी पहचान खुद स्थापित करनी होगी और मुझे लगता है कि वे इसमें सफल भी होंगे। हर खिलाड़ी अपने व्यक्तित्व और प्रदर्शन के साथ आता है और अपनी पहचान खुद बनाता है।”
कपिल देव ने कहा कि उनके हिसाब से मौजूदा टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। जबसे उन्होंने खेलना शुरू किया है तबसे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी कि कोई इस लेवल तक पहुंच जाएगा।
जरूर पढ़ें 500वें टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास
500वें टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास
हरभजन सिंह शानदार गेंदबाजी करते हुए 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट झटके लेकिन एकाएक अश्विन आए और उन्होंने विकेट लेना शुरू किए। यही नहीं उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया। मेरे हिसाब से वर्तमान में वह टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।” गौरतलब है कि हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर मिली एतेहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अश्विन ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी और मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।