CSK के खेमे से बड़ी खबर, IPL 2026 से पहले अश्विन का अलग होना तय!

Updated: Fri, Aug 08 2025 16:25 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रविचंद्रन अश्विन अगले सीजन से पहले धोनी की टीम से अलग होने वाले हैं। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स से नाता तोड़ सकते हैं। इस अनुभवी ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर को सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और पिछले सीज़न में उन्होंने नौ मैच खेले थे।

हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि इस ऑलराउंडर को ट्रेड किया जाएगा या अगले सीज़न के लिए नीलामी में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी बता दें कि अश्विन के सीएसके अकादमी में संचालन निदेशक के पद पर बने रहने की संभावना भी नहीं है। फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि अगले सीजन में अश्विन किसी अन्य फ्रैंचाइज़ी के लिए खेल सकते हैं।

इस स्टार ऑलराउंडर ने कथित तौर पर फ्रैंचाइज़ी को अपने विचार बता दिए हैं। हालांकि, इसके पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सीएसके के शीर्ष अधिकारी और खिलाड़ी चेन्नई में बैठकें कर रहे हैं। इसमें वर्तमान सीएसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

अश्विन आईपीएल में 2009 से खेल रहे हैं। वो 2009 से 2015 तक सीएसके के साथ रहे और फिर 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में शामिल हो गए। इसके बाद उन्होंने 2018 और 2019 में दो साल पंजाब किंग्स के लिए खेला। इसके बाद अश्विन 2020 और 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स में चले गए और उसके बाद 2022 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ रहे। पिछले साल मेगा नीलामी में उन्हें सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में चुना था। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन का आईपीएल में भविष्य किस टीम के साथ जुड़ता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें