IPL 2020: रविचंद्रन अश्विन केकेआर के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कोच ने दी बड़ी अपडेट

Updated: Sat, Oct 03 2020 09:09 IST
Ravichandran Ashwin (Image Credit: BCCI)

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ शनिवार (3 अक्टूबर) को शारजाह में खेले जाने वाले आईपीएल 13 के मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए राहत की खबर आई है। दिल्ली के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस ने दिल्ली के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) के अगले मैच में खेलने की खबर को साफ किया।

रेयान हैरिस (Ryan Harris) ने अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा कि केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अश्विन की टीम से जुड़ने की संभावना है।

रेयान ने एएनआई से बातचीत में कहा,“ वह अच्छा कर रहे हैं,पिछली रात गेंद, बल्ले से और मैदान पर उनकी प्रैक्टिस अच्छी रही। इसिलिए वह कल के मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। लेकिन हमें अभी भी मेडिकल स्टाफ द्वारा हरी झंडी मिलने का इंतजार है।” 

गौरतलब है कि अश्विन को पंजाब के खिलाफ दिल्ली के पहले मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज द्वारा मारी गई एक गेंद रोकने के कारण चोटिल हो गए थे। तब अश्विन ने डाइव लगाकर गेंद रोकने की कोशिश की और उनके कंधे में चोट आ गई थी।

दिल्ली की टीम ने अश्विन की जगह आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाज अमित मिश्रा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। अगर अश्विन कोलकाता के खिलाफ खेलते हैं तो मिश्रा का प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना तय है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें