'मेरे क्रिकेट में अभी भी दम था', R. Ashwin ने अपने रिटायरमेंट पर खोला दिल! बता ही दिया आखिर अचानक से क्यों लिया संन्यास
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक से अपने इंटरनेशनल रिटायरमेंट का ऐलान करके सभी को शॉक कर दिया। अश्विन ने BGT 2024-25 के तीसरे टेस्ट यानी गाबा टेस्ट के बाद अपने संन्यास की घोषणा की और तब इस पर ज्यादा बात नहीं की। हालांकि अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपना दिल खोला है और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की पीछे की वजह बताई है। उन्होंने ये भी बताया है कि आखिर उन्होंने कोई फेयरवेल टेस्ट क्यों नहीं खेला।
अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल 'Ash Ki Baat' पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने दिल खोलकर अपने रिटायमेंट के फैसले पर बात की। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि फेयरवेल (फेयरवेल टेस्ट) करना जरूरी नहीं है। इस खेल ने मुझे काफी कुछ दिया है, मैंने इसे काफी खुशी से खेला है। मुझे अभी और भी क्रिकेट खेलना है, मैं क्रिकेट खेलना अभी भी पसंद करता हूं। हां, अब मैं इंडियन टीम से ये खेल नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन कहीं और मैं खेल सकता हूं। इस खेल ने मुझे काफी कुछ दिया है, इसलिए मैं क्रिकेट से ईमानदार रहना चाहता हूं।'
अश्विन ने आगे कहा, 'आप सोचो, अगर मैं फेयरवेल टेस्ट खेलना चाहता हूं, लेकिन मैं इसके लिए डिजर्विंग नहीं हूं। आप सोचिए, तब मेरी टीम में जगह सिर्फ इसलिए बनेगी क्योंकि वो मेरा फेयरवेल टेस्ट है। ऐसा मैं कभी नहीं चाहता। मुझे लगता है कि मेरे क्रिकेट में अभी भी दम था, मैं थोड़ा और इंडिया के लिए खेल सकता था, लेकिन रिटायरमेंट लेने का सही समय तभी होता है जब लोग पूछे रिटायरमेंट क्यों लिया? बजाय रिटायरमेंट क्यों नहीं ले रहे?'
गौरतलब है कि अश्विन ने ये भी साफ कर दिया है कि उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर से रिटायरमेंट के बाद भी कोई शिकायत नहीं है। आपको बता दें कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने देश के लिए आखिर मैच एडिलेड में खेला था जो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच था। इस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद अगले मैच से अश्विन को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर आर. अश्विन के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने देश के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 537 विकेट, वनडे में 156 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट चटकाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बैट से भी खूब योगदान किया और टेस्ट में 25.75 की औसत से 3,503 रन भी ठोके। उनके नाम टेस्ट में 6 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी भी दर्ज है।