क्या टेस्ट रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे Virat Kohli? सुनिए क्या बोले Ravichandran Ashwin
भारतीय टीम को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ जब किसी विपक्षी टीम ने उन्हें घर पर व्हाइट वॉश किया हो। इस शर्मनाक हार के बाद से ही लगातार ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें दावा किया गया है कि बीसीसीआई विराट कोहली (Virat Kohli) से उनके टेस्ट रिटायरमेंट पर एक बार फिर विचार करने के लिए कह सकते हैं। गौरतलब है कि अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी इस मुद्दे पर अपना मत रखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो विराट कोहली पर बातचीत करते नज़र आए। यहां उन्होंने अपना मत रखते हुए ये भी साफ किया कि विराट कोहली अपने टेस्ट रिटायरमेंट के फैसले से बिल्कुल भी यू-टर्न नहीं लेंगे।
आर. अश्विन बोले, "इसमें सोचने वाली क्या ही बात है? हम जो भी फैसला (खिलाड़ी) लेते हैं वो काफी सोच-समझकर लिया जाता है। रिटायरमेंट लेने का फैसला कोई रातों रात नहीं कर लेता है। मुझे इस बात पर भरोसा है कि विराट ने टेस्ट से रिटायर होने का फैसला तभी लिया होगा जब वो इसको लेकर पूरी तरह से क्लियर रहे होंगे। कोई भी अचानक से ऐसा फैसला नहीं करता है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम सभी इस रास्ते (रिटायरमेंट के फैसले) से गुजर चुके हैं, जाहिर तौर पर फैंस और हम सभी विराट को देखना चाहते हैं। विराट ने जिस तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाजी की उसको देखने के बाद फैंस यही सोचेंगे कि कोहली अपनी प्राइम फॉर्म में हैं और हम उन्हें ज्यादा खेलते हुए क्यों नहीं देख पा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट एक अलग तरह का फॉर्मेट है और विराट इसको लेकर अपना फैसला ले चुके हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि 37 वर्षीय विराट ने साल 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया टूर पर अपना आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल खेला जिसके बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इस दिग्गज खिलाड़ी ने देश के 123 टेस्ट की 210 पारियों में 30 शतक और 31 अर्धशतक ठोककर 9230 रन बनाए और वो टेस्ट इंटरनेशनल में सचिन तेंदुलकर (15921 टेस्ट रन), राहुल द्रविड़ (13265 टेस्ट रन) और सुनील गावस्कर (10122 टेस्ट रन) के बाद भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। यही वज़ह है टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में अब विराट कोहली की कमी खल रही है।