IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड, भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेन स्टोक्स को आउट कर इतिहास रच दिया। अश्विन ने बेहतरीन गेंद पर स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया और इसके साथ ही वह भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
अश्विन भारत में अपना 45वां मैच खेल रहे हैं और स्टोक्स का विकेट भारतीय सरजमीं पर उनका 266वां विकेट था। इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। भज्जी ने भारत में 55 टेस्ट मैचों में 265 विकेट अपने खाते में डाले थे।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर महान स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने भारत में खेले गए 63 टेस्ट मैचों में 350 विकेट हासिल किए थे।
भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
अनिल कुंबले: 350 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 266* विकेट
हरभजन सिंह: 265 विकेट
कपिल देव: 219 विकेट
रविंद्र जडेजा: 157* विकेट
नौंवी बार स्टोक्स का शिकार
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में नौंवी बार बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया है। वह अश्विन के खिलाफ सबसे ज्यादा आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को भी अश्विन ने 9 बार आउट किया है।
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर हैं, जो अश्विन के खिलाफ टेस्ट में 10 बार आउट हुए हैं।