विराट कोहली-रोहित शर्मा के बारे में बात करते-करते शिखर धवन को ही भूल गए

Updated: Wed, Feb 01 2023 17:49 IST
Cricket Image for Ravichandran Ashwin Praise Shikhar Dhawan (Shikhar Dhawan (Image Source: Google))

शिखर धवन के साथी और भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने धवन की जमकर तारीफ की है। हमेशा चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन लंबे समय से कोहली और रोहित की छाया में खेले लेकिन, टीम इंडिया को मिली कामयाबी में उनके योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता।

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली ये तीनों टीम इंडिया के स्ंतभ रहे हैं। हम रोहित और कोहली के बारे में बहुत बात करते हैं, लेकिन शिखर धवन एक दिग्गज हैं। वह चुपचाप अपना काम कर रहे थे। टीम इंडिया के लिए उस जगह को भरने के लिए एक बड़ा शून्य?'

अश्विन ने आगे कहा, 'क्या हमें शिखर धवन के पास वापस जाना चाहिए, या हमें ईशान किशन को तैयार करना चाहिए, जिन्होंने अभी-अभी दोहरा शतक बनाया है? एक बड़े स्कोर के आधार पर किसी खिलाड़ी का समर्थन करने के बजाय हमें यह देखना चाहिए कि टीम को क्या चाहिए। कौन सा पात्र दबाव में ज्यादा अच्छा खेलेगा? कौन सा किरदार लंबे समय तक टीम इंडिया की सेवा करेगा?'

अश्विन ने कहा, 'दोहरा शतक लगाने के बाद ईशान किशन बाहर हो गए, लेकिन टीम इंडिया ने बीते दिनों शुभमन गिल को देखा है। उन्होंने काफी रन बनाए हैं और समय के साथ टीम के लिए सबसे कंसिस्टेंड बल्लेबाज रहे हैं। वह स्लॉग स्वीप और ट्रेडिशनल स्वीप भी खेलते हैं, तेज गेंदबाजों को कट-पुल कर सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: 5 अनदेखी तस्वीरें: बॉलीवुड एक्ट्रेस को खूबसूरती में मात देती हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा

बता दें कि वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल और ईशान किशन के उभरने से अब शिखर धवन की वनडे टीम में दोबारा वापसी के द्वार लगभग-लगभग बंद हो गए हैं। ईशान किशन और शुभमन गिल दोनों ने पिछले कुछ महीनों में वनडे में शानदार पारी खेली हैं। दोनों खिलाड़ियों के नाम वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें