रविचंद्रन अश्विन ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'शाहरुख खान के लिए CSK और GT दे देगी 12-13 करोड़'

Updated: Wed, Nov 29 2023 12:58 IST
रविचंद्रन अश्विन ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'शाहरुख खान के लिए CSK और GT दे देगी 12-13 करोड़' (Ravichandra Ashwin)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandra Ashwin) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, अश्विन का मानना है कि इंडियन अनकैप्ड बल्लेबाज़ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जिन्हें उनकी टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रिलीज कर दिया है अब एक बार फिर ऑक्शन में 12 से 13 करोड़ रुपये में बिकने वाले हैं। अश्विन ने उन दो टीमों का नाम भी बताया है जो शाहरुख खान को पाने के लिए अपना पर्स खाली तक करने को तैयार हो सकती है।

अश्विन ने भविष्यवाणी की है कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाहरुख खान को पाने के लिए बड़ी जंग होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही टीमें एक विस्फोटक इंडियन प्लेयर अपनी टीम में चाहती है जो कि तूफानी अंदाज में रन बना सके। अश्विन के अनुसार इस रोल के लिए शाहरुख खान बेस्ट ऑप्शन हैं।

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से शाहरुख खान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच लड़ाई होते हुए देख रहा हूं। क्योंकि गुजरात ने आगामी सीजन से पहले अपने मिडिल ऑर्डर के अनुभवी फिनिशर हार्दिक पांड्या को छोड़ दिया है। ऐसे में उन्हें एक विस्फोटक प्लेयर की जरूरत है।’

 

अश्विन आगे बोले, ‘शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने साल 2022 के ऑक्शन में नौ करोड़ रुपये में खरीदा था। मुझे लगता है उन्होंने पंजाब किंग्स में बखूबी अपना कौशल दिखाया। क्या यह अच्छी रिलीज थी? मेरे हिसाब से वह फिर से करीब 12 या 13 करोड़ रूपये में बिकने वाले हैं। सीएसके शाहरुख खान को पाने के लिए मिचेल स्टार्क को छोड़ने का भी जोखिम उठा सकती है, क्योंकि उनकी टीम में फिलहाल कोई घरेलू खिलाड़ी मौजूद नहीं है। पिछले मेगा ऑक्शन में उन्होंने शाहरुख के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। इसीलिए मैं ऐसा अनुमान लगा रहा हूं।’

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि साल 2022 में पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को 9 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआत से ही शाहरुख खान के लिए लड़ती नजर आई थी। सुपर किंग्स ही वो पहली टीम थी जिसने शाहरुख खान का नाम सुनते ही पहली बोली लगाई थी। आलम ये था कि कोलकाता नाइट राइडर्स भी उन्हें अपनी टीम में जोड़ना चाहती थी, लेकिन पंजाब किंग्स का पर्स बड़ा था जिस वजह से वो बाज़ी मार गए। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि शाहरुख खान के लिए सीएसके के एक बार फिर बड़ा दिल दिखाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें