वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के फाइनल 15 खिलाड़ियों का ऐलान, 37 साल के खिलाड़ी को मिला मौका

Updated: Thu, Sep 28 2023 23:48 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 37 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को टीम में मौका मिला है, उन्हें चोटिल अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह शामिल किया गया है। एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में अक्षर को क्वाड्रिसेप्स में चोट आई थी। अश्विन भारतीय टीम के साथ गुवाहटी पहुंचे हैं जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ 30 सितंबर को होने वाले वॉर्मअप मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

अश्विन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज से भारतीय वनडे टीम में वापसी की थी। पहले दो मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए थे। अश्विन के साथ कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा भारत के स्पिन अटैक को मजबूत बनाएंगे। 

यह अश्विन का तीसरा वनडे वर्ल्ड कप है। विराट कोहली के अलावा अश्विन दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। अश्विन 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे। हालांकि उन्हें इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली थी। 

बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी।  

2023 वर्ल्ड कप ले लिए भारतीय टीम

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें