टेस्ट का हिटमैन 'रविचंद्रन अश्विन', रोहित शर्मा से भी बेहतर हैं आंकड़ें

Updated: Sun, Dec 25 2022 13:09 IST
Ravichandran Ashwin

IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार (25 दिसंबर) को दूसरे टेस्ट में नाबाद 42 रन बनाकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलवाने में अहम योगदान निभाया है। अश्विन और अय्यर के बीच हुई 71 रनों की साझेदारी बांग्लादेश के हाथों से मैच भारतीय पाले में ले गई। सोशल मीडिया पर फैंस अश्विन की खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट का GOAT बता रहे हैं। गौरतलब यह है कि बीते समय में अश्विन सचमुच में एक GOAT बनकर उभरे हैं और उनके आंकड़ें इसकी गंवाही देते हैं।

रोहित से बेहतर हैं अश्विन के आंकड़ें: सोशल मीडिया पर फैंस ने अश्विन को रोहित शर्मा से टेस्ट क्रिकेट में बेहतर बताया है। टेस्ट क्रिकेट में अगर इन दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ें देखें जाए तो हिटमैन ने अब तक 45 टेस्ट में 3137 रन बनाए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन के नाम 88 टेस्ट में कुल 3043 रन हैं। लेकिन हिटमैन के नाम जहां टेस्ट में महज़ 2 विकेट हैं, वहीं अश्विन ने अब तक 449 विकेट झटके हैं। यही कारण है फैंस अश्विन को रोहित से बेहतर बता रहे हैं।

ट्विटर रिएक्शन: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत के बाद भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके अश्विन को सराहा। उन्होंने लिखा, 'वैज्ञानिक ने यह कर दिया। किसी तरह यह जीत मिली। अश्विन की शानदार पारी और श्रेयस अय्यर के साथ शानदार साझेदारी।' सिर्फ सहवाग ने ही नहीं बल्कि कई सारे फैंस ने भी अश्विन की तारीफ में रिएक्ट किया है।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

इंजरी के कारण हुए हैं परेशान: रोहित शर्मा का बीता समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। इंजरी के कारण रोहित खूब परेशान रहे हैं। बांग्लादेश टूर पर दूसरे वनडे के दौरान भी रोहित चोटिल हो गए थे। हिटमैन के अंगूठे पर गंभीर चोट लगी थी जिसके कारण वह तीसरा वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें