'वो सिलेक्शन के दरवाजे केवल तोड़ नहीं रहा वो उन्हें जला रहा है ', इस खिलाड़ी की अनदेखी पर बोले Ashwin

Updated: Sun, Jan 29 2023 16:08 IST
Ravichandran Ashwin (Image Source: Google)

Ravichandran Ashwin on Sarfaraz khan: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने YouTube चैनल पर सरफराज खान (Sarfaraz khan) की अनदेखी पर विस्तार से बातचीत की है। रविचंद्रन अश्विन ने  सरफराज खान का सपोर्ट करते हुए जोर देकर कहा कि सरफराज घरेलू सर्किट में अपने लगातार आउटिंग के साथ खुदको साबित कर रहे हैं।

अश्विन ने कहा, 'मैं इस बल्लेबाज के बारे में बातचीत करना कहां से शुरू करूं? सरफराज खान. उन्हें चुना जाना चाहिए या नहीं, इस पर बहुत बहस हुई है। लेकिन वह चयन की परवाह नहीं कर रहा है, दोस्तों। 2019-20 सीजन में उन्होंने 900 रन बनाए थे। इसके बाद 2020-21 सीज़न में एक और 900 रन बनाया।'

अश्विन ने आगे कहा, 'इस सीजन में उन्होंने करीब 600 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से एक मजबूत बयान दिया है। वह पिछले तीन सीजन में 100 से अधिक की औसत से चरम पर हैं। सरफराज खान ना सिर्फ सिलेक्शन के दरवाजे तोड़ रहे हैं बल्कि वह उन्हें जला रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य से, वह वर्तमान में टीम में सिलेक्ट नहीं हो रहे हैं।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अश्विन ने कहा, 'चयनित ना होने के बावजूद, उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मुंबई के लिए एक शानदार पारी खेली, जिसमें मुंबई मैच हार गई थी। बता दें कि सरफराज खान ने साल 2019-20 के फर्स्ट क्लास सीजन में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए। इसके बाद 2021-22 में 122.75 की औसत से 982 रन उनके बल्ले से निकले। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को इग्नोर करना बिल्कुल ही समझ के परे है। बता दें कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइनअप का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें