रविचंद्रन अश्विन IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे, किंग्स XI पंजाब से इतने करोड़ में हुई डील

Updated: Fri, Nov 08 2019 10:04 IST
Ravichandran Ashwin (Twitter)

8 नवंबर,नई दिल्ली।  टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडियो ने गुरुवार (7 नवंबर) को इसकी जानकारी दी। 

 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स ने अश्विन की जगह एक्सचेंज में बाएं हाथ के स्पिनर जगदीश सुचित को किंग्स इलेवन पंजाब को दिया है, साथ ही 1.5 करोड़ रुपये भी दिए हैं। इस डील के बाद अश्विन को दिल्ली की टीम से 7.6 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, जो 2018 में उनकी ऑक्शन वैल्यू थी। 

बता दें कि अश्विन ने पिछले दो सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की कप्तानी की थी और टीम दोनों बार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। 

33 साल के अश्विन ने 2009 में आईपीएल डेब्यू किया था और वह अब तक खेले गए 139 मैचों में 6.79 की इकोनमी रेट से 125 विकेट लिए हैं। अश्विन 2010 और 2011 में आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। 

अश्विन की विदाई के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नए कप्तान की रेस में सबसे आगे हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें