परिवार की चिंता ने छीन ली थी 'अश्विन की रातों की नींद', जानें क्यों गेंदबाज ने लिया था IPL से हटने का फैसला

Updated: Fri, May 28 2021 21:12 IST
Cricket Image for Ravichandran Ashwin Worried About Covid Positive Family Members During Ipl 2021 (Image Source: Google)

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि आईपीएल के दौरान उनके परिवार में कोरोना के मामले सामने आने से उनकी रातों की नींद गायब हो गई थी। परिवार में कोरोना के मामले सामने आने के बाद अश्विन पांच मैचों के बाद आईपीएल से हट गए थे।

अश्विन ने यू-ट्यूब वीडियो में कहा, "मेरे परिवार का करीब हर सदस्य कोरोना से संक्रमित हुआ। मेरे कुछ चचेरे भाई अस्पताल में भर्ती हुए।"

उन्होंने कहा, "मैं कम से कम आठ-नौ दिनों तक सो नहीं सका। नहीं सोने के कारण मैं काफी तनाव में आ गया था। मैं बिना सोए मैच खेलने उतरा था। इसके बाद मैंने आईपीएल से हटने का फैसला लेकर घर जाने का निर्णय लिया।"

अश्विन ने कहा, "जब मैं आईपीएल से हटा तो मैं सोच रहा था कि मैं इसके बाद क्रिकेट खेल पाऊंगा या नहीं।" स्पिनर ने कहा कि वह आईपीएल में वापसी के बारे में सोच ही रहे थे कि इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

अश्विन ने कहा, "मुझे लगा कि कुछ समय तक क्रिकेट नहीं खेला जाएगा। मेरे घर में जब लोग स्वस्थ होने शुरू हुए तो मैंने आईपीएल में वापसी के बारे में विचार किया था लेकिन तभी टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें