रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स का हो सकता है ब्रेकअप, IPL 2022 के बाद से संपर्क में नहीं

Updated: Mon, Aug 15 2022 16:38 IST
Image Source: Google

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार जडेजा और सीएसके का मैनेजमेंट आईपीएल 2022 के बाद से एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं। 

आईपीएल 2022 की शुरूआत से ठीक पहले एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी और जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन जडेजा की कप्तानी में चेन्नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा, जिसके बाद मैनेजमेंट ने उन्हें हटाकर दोबारा धोनी को कप्तानी सौंप दी। मैनेजमेंट ने कहा था कि कप्तानी का दबाव जडेजा के खेल पर पड़ रहा है। 

अब खबर आ रही है कि जडेजा अगले सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हो सकते हैं। 

बता दें कि जडेजा ने आईपीएल 2022 के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर चेन्नई की टीम से जुड़े पोस्ट को डिलीट कर दिया था और टीम को अनफॉलो भी कर दिया था। 

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई की टीम ने जडेजा को 16 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि देकर रिटेन किया था। जडेजा ने इस सीजन 10 मैच में 116 रन बनाए थे और गेंदबाजी में सिर्फ 5 विकेट हासिल किए थे। फील्डिंग में भी उनके द्वारा कुछ गलतियां देखने को मिली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें