WATCH: 30 यार्ड सर्कल में सिराज ने कर दी ऐसी हरकत, जडेजा को आ गया गुस्सा
भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ (101) और ट्रैविस हेड (152) ने शतकीय पारियां खेली और अपनी टीम को मैच में बहुत आगे कर दिया।
दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाज़ बेअसर साबित हुए लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से बहस करने से पीछे नहीं हटे। दूसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर तो हावी होते दिखे ही लेकिन इस बीच भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज के बीच भी एक घटना देखने को मिली जो शायद भारतीय फैंस ज्यादा पसंद नहीं करेंगे।
इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा सिराज के एक थ्रो से काफी नाराज हुए और उन पर गुस्सा होते हुए दिखे। ये 63वें ओवर की आखिरी गेंद थी और रवींद्र जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली जिस पर हेड ने इसे पॉइंट के बाईं ओर खेल दिया और सिंगल के लिए भाग गए। सिराज ने जल्दी से गेंद को पकड़ा और गेंदबाज के छोर की ओर बहुत तेज थ्रो मारा। हालांकि, ये थ्रो बिल्कुल भी जरूरी नहीं था क्योंकि हेड आराम से दूसरे छोर पर पहुंच गए थे। जडेजा किसी तरह इस तेज़ थ्रो को रोकने में सफल रहे, लेकिन वो थ्रो से खुश नहीं थे और उन्होंने सिराज को अपने इशारे से स्पष्ट कर दिया कि ये जरूरी नहीं था। सिराज ने तुरंत रवींद्र जडेजा से माफ़ी भी मांगी। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि पहले दिन बारिश के चलते 13.2 ओवर का ही खेल हुए था औऱ ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 28 रन से आगे खेलने उतरी। उस्मान ख्वाजा, नैथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन के सस्ते में आउट होने के बाद हेड और स्मिथ की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों ने पहले संभलकर शुरूआत की और फिर तेजी से रन बनाए, दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। इस सीरीज में उन्होंने दूसरी बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा 1-1 विकेट मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी के खाते में आया।