VIDEO: मुस्तफिजुर रहमान पर भड़के जडेजा, सुस्त फील्डिंग देखकर खो बैठे आपा

Updated: Sat, Apr 20 2024 11:53 IST
Image Source: Google

लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल 2024 के मैच नंबर 34 की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने दबाव में महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया लेकिन गेंद से वो काफी महंगे साबित हुए और विकेट लेने में भी असफल रहे। एक सच्चाई ये भी है कि इस मैच में जडेजा को अपने फील्डर्स का साथ भी नहीं मिला और इसका असर उनकी शारीरिक भाषा पर भी देखने को मिला।

इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जडेजा मुस्तफिजुर रहमान की सुस्त फील्डिंग एफर्ट को देखकर काफी भड़क उठते हैं। ये घटना लखनऊ की पारी के 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिलती है जब जडेजा ने ऑफ के बाहर शॉर्ट गेंद फेंकी और केएल राहुल ने बैकवर्ड पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच के गैप में अच्छा कट शॉट खेल दिया। 

शॉर्ट थर्ड मैन पर मुस्तफिजुर रहमान गेंद के पीछे दौड़े, लेकिन उन्होंने बीच में ही हार मान ली और गेंद को बाउंड्री पार जाने दिया, अगर वो डाइव लगाकर गेंद रोकते तो शायद ये चौका रुक जाता लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और ये देखकर जडेजा उन पर भड़कते दिखे। इस दौरान जडेजा उन्हें कुछ अपशब्द भी कहते दिखे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

जडेजा की उस गेंद से ठीक पहले, केएल राहुल ने लगभग इसी तरह के कट शॉट के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया था और सीएसके के खिलाफ मैच में लगातार दो हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने आखिरकार अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 57 (40) रन रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे ने भी 36 (24) रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। जड्डू और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 35 (23) रन की साझेदारी निभाई। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने मैच को 19 ओवर में 2 विकेट खोकर और 180 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान राहुल के बल्ले से निकले। उन्होंने 53 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें