VIDEO: सर जडेजा ने स्टीव स्मिथ को किया बोल्ड, रोहित शर्मा ने अंपायर से पूछा- ये नो-बॉल तो नहीं है

Updated: Thu, Mar 09 2023 16:35 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में मेहमान टीम थोड़ी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। इस मैच में ऑस्ट्रलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। 

इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने हेड को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराके तोड़ा। हेड ने 44 गेंद में 7 चौको की मदद से 32 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मार्नस लाबुशेन ख्वाजा का साथ देने आये। हालांकि वो ज्यादा देर उनका साथ नहीं दे पाए और 3(20) रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। लाबुशेन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान स्मिथ उतरे। उन्होंने बचे हुए पहले सेशन के खेल और दूसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और उस्मान ख्वाजा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। 

इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रविंद्र जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड करते हुए तोड़ा। पारी के 64वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ बैकफ़ुट पर जाकर गेंद को रोकने गए थे, कोण के साथ अंदर आई गेंद, अंदरूनी किनारे से लगी, फिर पैड पर लगी और फिर स्टंप्स बिखेर दीं। इसके तुरंत बाद रोहित शर्मा ने अंपायर से पूछा कि यह कहीं नो-बॉल तो नहीं। 

इस तरह से आउट होकर स्मिथ काफी निराश दिखाई दिए।

स्मिथ ने आउट होने से पहले 135 गेंद में 3 चौको की मदद से 38 रन की जुझारू पारी खेली। यह स्मिथ का इस सीरीज में सबसे बड़ा स्कोर है स्कोर है। सीरीज में जडेजा स्मिथ को 3 बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। यह चौथी बार है जब इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मिथ को जडेजा ने बोल्ड किया है, उनके अलावा कोई गेंदबाद दो बार ये कारनामा नहीं कर पाया है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आपको बता दे कि चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रलिया की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं टॉस के समय रोहित ने कहा था कि, "हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते। हम जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है। सिराज को आराम दिया गया है और शमी वापस आ गए हैं। कुछ समय के लिए छुट्टी लेना हमेशा अच्छा होता है।“ 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें