VIDEO : सर जडेजा ने 'Fake Catch' से किया फैंस को ट्रोल, WTC Final के आखिरी दिन दिखा मज़ेदार मूमेंट

Updated: Fri, Jun 25 2021 10:44 IST
Image Source: Google

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा साउथैम्प्टन में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी से किसी भी तरह की छाप छोड़ने में असफल रहे। जडेजा ने पहली पारी में 2 चौकों सहित सिर्फ 15 रन का योगदान दिया और एक विकेट हासिल किया।

जडेजा ने भले ही बल्ले और गेंद से अच्छा योगदान नहीं दिया हो लेकिन वह मैदान पर अपनी फील्डिंग के दौरान छाए रहे। उन्होंने अपनी फील्डिंग से कई महत्वपूर्ण रन भी बचाए लेकिन इस दौरान 32 वर्षीय ऑलराउंडर को फैंस के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया।

न्यूजीलैंड के रन-चेज के दौरान, जडेजा ने एक फेक कैच पकड़कर फैंस को ट्रोल करने की कोशिश की। ये घटना उस समय की है जब कीवी टीम दो विकेट के नुकसान पर 47 रन पर बल्लेबाजी कर रही थी। क्रीज पर केन विलियमसन और रॉस टेलर मौजूद थे। 

इस बीच, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, जो 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, ने मोहम्मद शमी की गेंद पर प्वाइंट पर एक शॉट लगाया। केन का ये शॉट सीधे जडेजा के हाथों में गया और अचानक जडेजा ने गेंद को पकड़कर हवा में ऊंचा फेंक दिया। उनको देखकर फैंस को लगा कि शायद उन्होंने विलियमसन का कैच पकड़ लिया है। हालांकि, टीवी रीप्ले में देखने पर, साफ था कि जडेजा ने अपने नकली कैच से सिर्फ फैंस को ट्रोल करने की कोशिश की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें