रविंद्र जडेजा के घर में मचा कलेश, पापा बोले- 'बहु और बेटे से कोई रिश्ता नहीं'

Updated: Fri, Feb 09 2024 12:11 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा अक्सर विवादों और सुर्खियों से दूर रहते हैं लेकिन इस बार वो घरेलू कलेश के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह ने मीडिया के सामने आकर ऐसे खुलासे किए हैं जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। जडेजा के पिता अपने बेटे और बहू से काफी नाखुश हैं और उन्होंने दावा किया है कि वो अपने क्रिकेटर बेटे से कोई पैसा नहीं लेते हैं और अपनी दिवंगत पत्नी की पेंशन से अपना घर खर्च चलाते हैं।

जहां रविंद्र जडेजा जामनगर में एक आलीशान चार मंजिला बंगले में रहते हैं, वहीं उनके पिता उसी शहर में रहने के बावजूद अपने पुराने 2बीएचके फ्लैट में रहते हैं। अपने बेटे के साथ अपने खराब रिश्तों के बारे में खुलासा करते हुए अनिरुद्धसिंह ने दिव्य भास्कर को बताया, "मेरे पास गांव में कुछ जमीन है। मैं अपना खर्च अपनी पत्नी की ₹20,000 पेंशन से चलाता हूं। मैं 2बीएचके फ्लैट में अकेला रहता हूं। मेरे पास एक घरेलू सहायिका है जो मेरे लिए खाना बनाती है। मैं अपना जीवन अपनी शर्तों पर जी रहा हूं। मेरे 2बीएचके फ्लैट में भी, रविंद्र के लिए अभी भी एक अलग कमरा है।"

आगे अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने और उनकी बेटी ने बहुत मेहनत की, यहां तक कि रविंद्र जडेजा को उनके क्रिकेट सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए चौकीदार की नौकरी भी की। उन्होंने कहा कि जडेजा ने अपने परिवार से नाता तोड़ लिया है। अपना दर्द बयां करते हुए जडेजा के पिता ने कहा, "हमने रविंद्र को क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। मैं पैसे कमाने के लिए अपने कंधे पर 20 लीटर दूध के डिब्बे ले जाता था। मैंने चौकीदार के रूप में भी काम किया है। हम एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। उनकी बहन ने इससे भी अधिक काम किया है मैं। उन्होंने एक मां की तरह उनका ख्याल रखा। हालांकि, उन्होंने अपनी बहन के साथ भी कोई रिश्ता नहीं रखा है।"

अनिरुद्ध सिंह ने आरोप लगाया कि रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने उनके परिवार में दरार पैदा की है। उन्होंने कहा कि शादी के तुरंत बाद, उन्होंने स्टार क्रिकेटर पर अपने रेस्तरां का स्वामित्व ट्रांस्फर करने के लिए दबाव डाला। ये कहानी बताते हुए जडेजा के पिता ने कहा, "उनकी शादी के तुरंत बाद, रविंद्र के रेस्तरां के स्वामित्व को लेकर विवाद हो गया। उसने (रीवाबा ने) उससे कहा कि वो रेस्तरां का स्वामित्व उसके नाम पर स्थानांतरित कर दे। इस वजह से उनके बीच एक बड़ा झगड़ा भी हुआ। उसकी बहन ने सोचा कि वो चीजों को अब संभाल लेगा और इसीलिए वो साइन करने के लिए सहमत हुई।"

Also Read: Live Score

अपनी बात खत्म करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "रविंद्र के ससुराल वालों का अच्छा बिजनेस होने की खबर झूठी है। ऑडी कार का ऑर्डर रविंद्र ने खुद दिया था। चेक हमारे नाम पर था। अगर उनका कोई बिजनेस होता तो उनकी सास ऐसा नहीं करतीं। उनका परिवार रेलवे क्वार्टर में रहता था। उन्होंने हाल ही में रविंद्र के पैसे से 2 करोड़ का बंगला खरीदा है। मैं रविंद्र को फोन नहीं करता और मुझे उसकी जरूरत नहीं है। वो मेरे पिता नहीं हैं, मैं उसका पिता हूं। वो ही वो व्यक्ति है जिसे मुझे फोन करना चाहिए। ये सब मुझे रुलाता है। उसकी बहन भी रक्षाबंधन पर रोती है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें