रविंद्र जडेजा ने धोनी की बराबरी कर के बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

Updated: Tue, Apr 09 2024 09:30 IST
Image Source: BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोमवार (8 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए औऱ 2 कैच भी पकड़े। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

 

जडेजा ने आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली (110), सुरेश रैना (109), कीरोन पोलार्ड (103) और रोहित शर्मा (110) ही जडेजा ने आईपीएल में यह कारनामा किया था। 

जडेजा पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने आईपीएल में 100 कैच, 1000 से ज्यादा रन और 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बता दें कि जडेजा के नाम आईपीएल में 2776 रन और 156 विकेट दर्ज हैं।

इसके अलावा जडेजा चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा को 15वीं बार यह अवॉर्ड मिला है और धोनी को भी इतनी ही बार। 

गौरतलब है कि इस मैच में चेन्नई ने केकेआर को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता ने 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन, सुनील नारायण ने 27 रन औऱ अंगकृश रघुवंशी ने 24 रन बनाए।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में चेन्नई ने 2.2 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 रन, शिवम दुबे ने 28 रन और डेरिल मिचेल ने 25 रन की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें